सेंट मैरीज़ कान्वेंट स्कूल में संभागीय आयुक्त सी. आर. मीणा द्वारा कार्यक्रम ‘मेरी माटी,मेरा देश‘ में हर्बल गार्डन का उद्घाटन
स्कूल प्रधानाचार्या सिस्टर अनुषा के सहयोग से जीव-विज्ञान की लेक्चरर डॉ० मीनाक्षी मल्होत्रा ने आर्ट इंटीग्रेटेड लर्निंग (कला समेकित शिक्षा) के तहत 11वीं की छात्राओं को एक इनोवेटिव एप्रोच सिखाते हुए उन्हीं के द्वारा 17 अगस्त 2023 को विद्यालय प्रांगण में एक ‘हर्बल गार्डन’ स्थापित करवाया। गमलों पर मंडाला आर्ट तथा औषधीय पौधों का ज्ञान उन्हें वोकेशनल ट्रेनिंग( व्यवसायिक शिक्षा) भी देता है।यह प्रोजेक्ट सी.बी.एस.ई. के पाठ्यक्रम के मध्यनज़र करवाया गया।स्कूल के अन्य बच्चों व अध्यापकों को भी प्रोत्साहित किया गया कि वे भी औषधीय पौधों की जानकारी प्राप्त कर गार्डन के विस्तार में अपनी भागीदारी दें।
गत वर्ष इसी माह सिस्टर अनुषा व डॉ० मीनाक्षी मल्होत्रा ने स्कूल में हाइड्रोपोनिक प्लांट भी लगाए थे, उनका यह प्रयास सफल रहा। पूरे वर्ष उन्होंने विभिन्न सब्जियों व फूलों के पौधे लगाए। इस मौसम में ‘भिंडी’ हाइड्रोपोनिक सेटअप की शोभा बढ़ा रही ।
इस कार्यक्रम में एस.डी.एम. शिवानी खांडल (नोडल अधिकारी),जिला परिषद के सी.ई.ओ. ललित गोयल, आर.टी.ओ. सुमन भाटी, सर्व धर्म मैत्री संघ के अध्यक्ष प्रकाश जैन, धर्म गुरु शिव आनंद, मौलवी शमी एम.एल. हुसैन ज़ाफरी, फादर कॉस्मोस शेखावत, ब्रह्मकुमारी आशा बहन, सरदार दिलीप सिंह तथा ज्ञानोदय तीर्थ क्षेत्र के सुकांत भैया भी उपस्थित थे।