रंगोत्सव सेलिब्रेशन मुंबई द्वारा इंटरनेशनल विश्व कला प्रतियोगिता के आयोजन में सेंट मेरिज कान्वेंट के 90 विद्यार्थियों का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ। जिसमें विद्यालय की छात्रा सिमरन मंघानी को कलरिंग में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर एम. एफ. हुसैन अवार्ड, एलैक्सा तथा प्रमाण पत्र, असमी खंडेलवाल और तन्वी दर्डी को कलरिंग में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। रक्षिता चौधरी, सुंगीभि रावत, प्रिशा सिंह, हिमांशी तेजवानी को इंटरनेशनल आर्ट मेरिट अवार्ड प्रदान किया गया।
47 विद्यार्थियों को इंटरनेशनल मेडल और 36 विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।